LOVE राशिफल जानने के लिए पहले अपनी राशि को जाने , इसके लिए नीचे राशियों के क्रम में , अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि को चुने, फिर नीचे दिए LOVE राशि फल को पढ़ें.

.

.

Wednesday, 12 April 2017

13 APRIL 2017 LOVE राशिफल,

13 APRIL 2017 LOVE   राशिफल, 
राशि फलादेश मेष

 प्रेम  की आकांक्षा पूर्ण होगी। ईश्वर का धन्यवाद् करना न भूलें. , आपके केस में भगवान् की कृपा आपको पग पग पर चाहिए, इसलिये  उन्हें याद करते रहें। भावुकता आप पर हावी न हो, ध्यान रखें 

राशि फलादेश वृष

प्रेम के मामले मैं आप थोड़े उतावले से हो रहे हैं, जो भी फैसला करें उसके बारे में गंभीरता से सोच लें कि  आगे क्या करना  है, ;सलाह ;यदि मन का चैन , और प्रेम दोनों चाहते हैं तो थोड़ी देर किसी मंदिर में  बैठें, रास्ता मिलेगा।

राशि फलादेश मिथुन
  प्रेम सुख प्राप्त होगा  मन प्रसन्न रहेगा।  शुभ एवं दिल से जुड़े  समाचार प्राप्त हो सकते हैं.ईश्वर का आभार व्यक्त करें , जिनकी कृपा है आप पर.  साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की आपकी बोल चाल का किसी पर बुरा प्रभाव न पड़े 

राशि फलादेश कर्क
प्रेम  की आकांक्षा पूर्ण होगी।  लेकिन एक बात याद रखें, इस सुख को परमानेंट बनाना चाहते हैं तो मन को साफ़ रखिये , हमेशा भगवान को याद रखिये , एक बात और  ध्यान से परख लें सब चीजों को, हर चमकाने वाली चीज सोना नहीं होती 

राशि फलादेश सिंह
  प्रेम सम्बन्ध निभाने का संकल्प करें तो प्रेम  सूंदर हो जायेगा ,  मजबूत बने ,जो कहा है उसे कर के दिखाएँ। मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर  जाकर बैठें। ये आप निरंतर करें तो ज्यादा अच्छा होगा 

राशि फलादेश कन्या
 प्रेम सम्बन्ध या दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जिसका सीधा असर आपके काम काज पर पड़ेगा, सफलता का योग है.सुख हमेशा चाहते हैं तो माता पिता का सम्मान करें, क्योंकि ये सब उनके आशीर्वाद का ही फल है,, योग करें  लाभ मिलेगा। 

राशि फलादेश तुला
सचमुच यदि आपका प्रेम सच्चा है, तो डटे  रहिये, यही प्रेम चाहे जो अब आपको कितना भी तकलीफ दे रहा है, आने वाले समय में , इसी से आपको सुख मिलने वाला है धीरज का साथ ना छोड़ें। 

राशि फलादेश वृश्चिक
जो प्रेम आप पाना चाहते हो, क्या आप उसके  लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर  जाकर बैठें। रस्ते मिलेंगें। 

राशि फलादेश धनु
विश्वास करिये, प्रेम करिये तो आगे बढिए, प्रेम के लिए समय अच्छा बनांने के लिए आप अपने प्रेमी के साथ मंदिर जाएँ, थोड़ी देर भगवान् का आशीर्वाद लें. उनके बिना आपकी गाडी चलने वाली नहीँ। 

राशि फलादेश मकर
क्या करेंगे, यदि दुनिया के साथ नहीं चलेंगे  स्वीकार कर लीजिये, जो भी है. चिंता न करें, समय धीरे धीरे ठीक हो जायेगा। किसी का दिल न दुखाएं. क्रोध से अपने को दूर रखें। पौधों को पानी दिया करें। पक्षियों को दान डालें।

राशि फलादेश कुंभ
 समय ठीक हो रहा है. प्रेम का वसंत खिलने वाला है  धीरज न खोएं। समय का सदुपयोग करते रहें। प्रेम  के प्रयास सफल होंगे।  प्रेम प्रसंग  के योग बनने से लाभ की आशा । खुश रहें 

राशि फलादेश मीन
 प्रेम में  सफलता के लिए लिए, किसी गरीब जरूरत मंद  को भोजन का  दान करें। व्यावहारिक होकर चलें, तभी प्रेम आपके लिए वरदान बनेगा.

LOVE MARRIAGE के सरल उपाय

CLICK THIS LINK FOR DETAILS

13 APRIL 2017 LOVE राशिफल,

13 APRIL 2017 LOVE   राशिफल,  राशि फलादेश मेष  प्रेम  की आकांक्षा पूर्ण होगी। ईश्वर का धन्यवाद् करना न भूलें. , आपके केस में भगवान् की क...