LOVE राशिफल जानने के लिए पहले अपनी राशि को जाने , इसके लिए नीचे राशियों के क्रम में , अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि को चुने, फिर नीचे दिए LOVE राशि फल को पढ़ें.

.

.

Thursday, 29 December 2016

30 दिसंबर 2016 LOVE राशिफल

30  दिसंबर 2016 LOVE राशिफल ;
हेल्लो , यदि आप चाहते  हैं कि  everyday  आज का LOVE राशिफल आपके facebook पेज पर tag किया जाये तो इस लिंक को क्लिक करिये और लिंक पर जाकर पेज को like करिये. . https://www.facebook.com/govtjobsindiaupdates/?fref=ts

राशि फलादेश  मेष 
प्रेम के लिए समय अच्छा चल रहा है. इसे और अच्छा बनांने के लिए आप अपने प्रेमी के साथ मंदिर जाएँ, थोड़ी देर भगवान् का आशीर्वाद लें. ताकि रिश्ता बना रहे। 

राशि फलादेश वृष
प्रेम को बड़ी गंभीरता से लें, सोच लें कि  आगे क्या करना  है, ; प्रेम में  सफलता के लिए लिए, किसी गरीब जरूरत मनबढ़ को किताबें दान करें। 

राशि फलादेश मिथुन
यदि आपका प्रेम सच्चा है, तो यही प्रेम चाहे अब आपको कितना भी तकलीफ दे रहा है, आने वाले समय मैं, इसी से आपको सुख मिलने वाला है  सलाह ;यदि मन का चैन , और प्रेम दोनों चाहते हैं तो थोड़ी देर किसी मंदिर में  बैठें, रास्ता मिलेगा।

राशि फलादेश कर्क
  देखिये प्रेम करना तो भगवान् की पूजा करने जैसा है  आप इसमें सफल होना चाहतें हैं तो पवित्रता बनाये रखें  कामयाबि मिलेगी। समय अच्छा है  नहीं चाहते कि  ये ख़राब हो तो प्रेमी का सम्मान करें।

राशि फलादेश सिंह
प्रेम के लिए समय अच्छा चल रहा है. इसे और अच्छा बनांने के लिए आप अपने प्रेमी के साथ मंदिर जाएँ, थोड़ी देर भगवान् का आशीर्वाद लें. ताकि रिश्ता बना रहे। 

राशि फलादेश कन्या
 प्रेम में समय तो अच्छा चल रहा है  लेकिन दुविधा  के कारण  आप उतना आनंद नहीं ले पा रहे. पवित्रता बनाये रखें, जीवन बहुत बड़ा है, अपने को भी बड़ा बनायें, धैर्य से काम लें.

राशि फलादेश तुला
दिमाग से निर्णय करो कि  जो आप पाना चाहते हो, क्या आप उसके लिए तैयार हो. सलाह; मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर  जाकर बैठें। 

राशि फलादेश वृश्चिक
ये आपका स्वाभाव है कि आप हर चीज को भावुकता से लें लेकिन प्रेम को भावुक होकर लेंगे तो सच्चाई नहीं जान पाएंगे  व्यावहारिक होकर चलें, तभी प्रेम आपके लिए वरदान बनेगा, अन्यथा प्रेम आपको रुला सकता है  धयान रहे .

राशि फलादेश धनु
 देखिये प्रेम करना तो भगवान् की पूजा करने जैसा है  आप इसमें सफल होना चाहतें हैं तो पवित्रता बनाये रखें  कामयाबि मिलेगी।

राशि फलादेश मकर
 प्रेम में  मुश्किलें बहुत हैं, लेकिन डटे  रहें, पवित्रता बनाये रखें, जीवन बहुत बड़ा है, अपने को भी बड़ा बनायें, धैर्य से काम लें , उपाय; मन शांत रखें  क्रोध ना करें  भविष्य पर भरोसा रखें।

राशि फलादेश कुंभ

प्रेम के  अवसरों का लाभ लेने के योग बन रहें हैं। आगे बढिए  जीवन आपकी तरफ खुशियां बिखेर रहा है.

राशि फलादेश मीन

 जीवन में अनुकूलता रहेगी।  प्रेम में समय तो अच्छा चल रहा है   राज्यपक्ष के कामों में सफलता के योग हैं।

13 APRIL 2017 LOVE राशिफल,

13 APRIL 2017 LOVE   राशिफल,  राशि फलादेश मेष  प्रेम  की आकांक्षा पूर्ण होगी। ईश्वर का धन्यवाद् करना न भूलें. , आपके केस में भगवान् की क...