16 जनवरी 2017 LOVE राशिफल
राशि फलादेश मेष
प्रेम के लिए समय अच्छा चल रहा है. इसे और अच्छा बनांने के लिए आप अपने प्रेमी के साथ मंदिर जाएँ, थोड़ी देर भगवान् का आशीर्वाद लें.
राशि फलादेश वृष
यदि आपका प्रेम सच्चा है, तो यही प्रेम चाहे अब आपको कितना भी तकलीफ दे रहा है, आने वाले समय मैं, इसी से आपको सुख मिलने वाला है
राशि फलादेश मिथुन
प्रेम सारे दुखों का अंत कर देता है, यदि आप प्रेम को समझ लें, नहीं तो इसी प्रेम से सा रे दुःख पैदा हो जाते हैं, इसलिए प्रेम को बड़ी गंभीरता से लें, सोच लें कि आगे क्या करना है, ;सलाह ;यदि मन का चैन , और प्रेम दोनों चाहते हैं तो थोड़ी देर किसी मंदिर में बैठें, रास्ता मिलेगा
राशि फलादेश कर्क
दिल का क्या है, दिल तो पागल है, दिल दीवाना है, इसकी सुनोगे तो पागल और दीवाने हो जाओगे दिमाग से निर्णय करो कि जो आप पाना चाहते हो, क्या आप उसके लिए तैयार हो.सलाह; मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर जाकर बैठें।
राशि फलादेश सिंह
आपके मन में काफी कुछ चल रहा है. जीवन में प्रेम को लेकर आपका नजरिए ठीक है. किन्तु उसमें व्यवहारिक की और जरुरत है. खुलकर अपनी बात कहें. जिमेदारी से सोच कर आगे बढ़ें। आपके नए रस्ते खुलेंगे.
राशि फलादेश कन्या
अपनी जुबान पर काबू रखें, वर्ना प्रेम सम्भन्धों में दरार पड़ सकती है विचारपूर्वक निर्णय ले. संयम रखें। गुस्सा कम करें।
राशि फलादेश तुला
ये आपका स्वभाव है कि आप हर चीज को भावुकता से लें लेकिन प्रेम को भावुक होकर लेंगे तो सच्चाई नहीं जान पाएंगे व्यावहारिक होकर चलें, तभी प्रेम आपके लिए वरदान बनेगा, अन्यथा प्रेम आपको रुला सकता है धयान रहे.
राशि फलादेश वृश्चिक
दिमाग से निर्णय करो कि जो प्रेम आप पाना चाहते हो, क्या आप उसके लिए तैयार हो.सलाह; मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर जाकर बैठें।
राशि फलादेश धनु
व्यावहारिक होकर चलें, तभी प्रेम आपके लिए वरदान बनेगा, अन्यथा प्रेम आपको रुला सकता है धयान रहे, प्रेम में सफलता के लिए लिए, किसी गरीब को किताबें दान करें।
राशि फलादेश मकर
प्रेम के मामलों में सुख-सुविधा की वृद्धि होगी। सम्बन्ध अच्छा चलेगा। प्रेम की आकांक्षा पूर्ण होगी।
राशि फलादेश कुंभ
समय अच्छा चल रहा है प्रेम सुख प्राप्त होगा मन प्रसन्न रहेगा। उत्साह बढ़ेगा। शुभ एवं दिल से जुड़े समाचार प्राप्त हो सकते हैं.
राशि फलादेश मीन
प्रेम सम्बन्ध या दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जिसका सीधा असर आपके काम काज पर पड़ेगा, सफलता का योग है.
 
