LOVE राशिफल जानने के लिए पहले अपनी राशि को जाने , इसके लिए नीचे राशियों के क्रम में , अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि को चुने, फिर नीचे दिए LOVE राशि फल को पढ़ें.

.

.

Monday, 2 January 2017

3 जनवरी 2017 LOVE राशिफल,

3 जनवरी  2017 LOVE राशिफल, 

राशि फलादेश मेष
 यदि आपका प्रेम सच्चा है, तो यही प्रेम चाहे अब आपको कितना भी तकलीफ दे रहा है, आने वाले समय मैं, इसी से आपको सुख मिलने वाला है सलाह ;यदि मन का चैन , और प्रेम दोनों चाहते हैं तो थोड़ी देर किसी मंदिर में  बैठें, रास्ता मिलेगा

राशि फलादेश वृष
अपनी जुबान पर काबू रखें, वर्ना प्रेम सम्भन्धों में  दरार पड़ सकती है   विचारपूर्वक निर्णय ले. संयम रखें।  गुस्सा कम करें।

राशि फलादेश मिथुन
 आपके मन में  काफी कुछ चल रहा है. जीवन में  प्रेम को लेकर आपका नजरिए ठीक है. किन्तु उसमें व्यवहारिक की और जरुरत है. खुलकर अपनी बात कहें. जिमेदारी से सोच कर आगे बढ़ें।

राशि फलादेश कर्क
 ये आपका स्वाभाव है कि आप हर चीज को भावुकता से लें लेकिन प्रेम को भावुक होकर लेंगे तो सच्चाई नहीं जान पाएंगे  व्यावहारिक होकर चलें, तभी प्रेम आपके लिए वरदान बनेगा, अन्यथा प्रेम आपको रुला सकता है  धयान रहे.

राशि फलादेश सिंह
 कहते हैं  कि दिल की कभी न सुनो, दिमाग की सुनो  बिल्कु;ल सही बात है दिल का क्या है, दिल तो पागल है, दिल दीवाना है, इसकी सुनोगे तो पागल और दीवाने हो जाओगे  दिमाग से निर्णय करो कि  जो आप पाना चाहते हो, क्या आप उसके लिए तैयार हो.सलाह; मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर  जाकर बैठें।

राशि फलादेश कन्या
 प्रेम सारे दुखों का अंत कर देता है, यदि आप प्रेम को समझ लें, नहीं तो इसी प्रेम से सा रे दुःख पैदा हो जाते हैं, इसलिए प्रेम को बड़ी गंभीरता से लें, सोच लें कि  आगे क्या करना  है, ; प्रेम में  सफलता के लिए लिए, किसी गरीब जरूरत मनबढ़ को किताबें दान करें।


राशि फलादेश तुला
 व्यावहारिक होकर चलें, तभी प्रेम आपके लिए वरदान बनेगा, अन्यथा प्रेम आपको रुला सकता है  धयान रहे
सावधान रहने की आवश्यकता है।

राशि फलादेश वृश्चिक
 कहते हैं  कि दिल की कभी न सुनो,  दिमाग से निर्णय करो कि  जो आप पाना चाहते हो, क्या आप उसके लिए तैयार हो.सलाह; मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर  जाकर बैठें।

राशि फलादेश धनु
 प्रेम के लिए समय अच्छा चल रहा है. इसे और अच्छा बनांने के लिए आप अपने प्रेमी के साथ मंदिर जाएँ, थोड़ी देर भगवान् का आशीर्वाद लें. ताकि रिश्ता बना रहे।

राशि फलादेश मकर
 प्रेम की गुप्त बातें किसी अनजान के साथ न  बांटें  धोका हो सकता है  प्रेम सम्बन्ध मजबूत होने का योग है  गुस्सा कम करें।

राशि फलादेश कुंभ
  प्रेम को बड़ी गंभीरता से लें, सोच लें कि  आगे क्या करना  है, ; प्रेम में  सफलता के लिए लिए, किसी गरीब जरूरत मनबढ़ को किताबें दान करें।

राशि फलादेश मीन
व्यावहारिक होकर चलें, तभी प्रेम आपके लिए वरदान बनेगा, अन्यथा प्रेम आपको रुला सकता है  धयान रहे.

13 APRIL 2017 LOVE राशिफल,

13 APRIL 2017 LOVE   राशिफल,  राशि फलादेश मेष  प्रेम  की आकांक्षा पूर्ण होगी। ईश्वर का धन्यवाद् करना न भूलें. , आपके केस में भगवान् की क...