LOVE राशिफल जानने के लिए पहले अपनी राशि को जाने , इसके लिए नीचे राशियों के क्रम में , अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि को चुने, फिर नीचे दिए LOVE राशि फल को पढ़ें.

.

.

Wednesday, 15 February 2017

16 फरवरी 2017 LOVE राशिफल,


हमारे पास जो सन्देश आ रहें हैं, इस ब्लॉग को पसंद करने के, वो उत्साह वर्धक हैं. आप सबका धन्य बाद. हम अधिक से अधिक लोगों को इस ब्लॉग का लाभ देना चाहतें हैं. हमारा आपसे भी अनुरोध है कि आप भी इस ब्लॉग को जब भी पढ़ें, इसे हर बार SHARE करें. ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें. धन्यवाद। 

16  फरवरी    2017 LOVE राशिफल, 
राशि फलादेश मेष
मन को काबू करें  , अपने निर्णय पर फोकस करें  छोटी मोटी  मुश्किलों से परेशान ना हों  ,समय आपका का साथ देगा , भगवन शिव की आराधना करें 

राशि फलादेश वृष
ध्यान रहे कि किसी के दिल को चोट न पहुंचे  वर्ना गुस्से में कही गयी बात से  सम्बन्ध  टूट सकता है वाद विवाद ना करें।  सावधानी से चलें तो प्रतिफल मिलेगा।



राशि फलादेश मिथुन  
प्रेम संबंधों  के लिए समय शुभ है  प्रयास करें  लेकिन ध्यान रहे  सफलता तभी  मिलेगी  यदि आपका प्रेम सच्चा है। समय का अधिक लाभ लेने के लिए मंदिर जाएँ।  थोड़ी देर वहां बैठें. 


राशि फलादेश कर्क
समय  अच्छा चल रहा है  किन्तु प्रेम मैं सावधानी की भी जरूरत है  दिल से जुड़े काम बनेंगे  मान सम्मान का योग भी बन रहा है  प्रेम  सुख  प्राप्त होने का योग भी है। मन मैं निगेटिव ख्याल ना आने दें। इसके लिए अपने आस पास सफाई रखें।  मांसाहार न करें। 

राशि फलादेश सिंह
हालांकि प्यार तो है, किन्तु  आप अपने प्यार को संभाल नहीं पा रहे हैं. जिससे मन अस्थिर है  मन को शांत करें।  वाणी पर नियंत्रण करें ,संभव हो तो मौन रहने का अभ्यास करें  हनुमान जी उपासना करें। 



 राशि फलादेश कन्या
   प्यार परवान चढेगा  सुखद क्षण आएंगे   , समय का लाभ उठायें, प्यार मैं लाभ हानि को ना देखें  ये देखें की आपका मन क्या कहता है  उसी के अनुसार चलें 

राशि फलादेश तुला
यदि जीवन में बदलाव चाहते हैं तो यह समय उपयुक्त है  प्रेम के प्रयास सफल  भी हो सकते  है  लेकिन मन को साफ रखना जरूरी है  अपने स्वाभाव मैं थोड़ी सी ईमानदारी लाएं ,  फिर देखें क्या नहीं मिलता आपको. ईश्वर की आराधना से संकल्प शक्ति बढ़ेगी प्रयास करें। 

 राशि फलादेश वृश्चिक
 समझ नहीं पा रहे कि  प्यार में  क्या होगा। धीरज रखें।   यदि प्रेम सच्चा है  तो फैसला कीजिये  वर्ना बाद में  पछताना पड़ेगा।समय को न गवाएं। 
सात्विक भोजन से हृदय निर्मल होगा। 



 राशि फलादेश धनु
समय कैसा भी हो  इतना ध्यान रखें की की आप संतुलन नहीं खोएंगे ,प्रेम की परीक्षा का समय है डटे रहें।  प्रेम को व्यक्त करें , चाहे परिणाम कुछ भी , वर्ना दिल दुखता रहेगा। सफलता आपको मिल सकती है  प्रयास करें। 



 राशि फलादेश मकर
प्रेम, प्यार  से जुड़े मसले हल होने के करीब हैं  हिम्मत से आगे बढ़ें.  कोई मुश्किल आये तो विचार करके आगे बढ़ें  समय आपके साथ है। बस  इतना और कीजिये की प्यार को गहराई तक ले जाएँ। प्यार को ऐसे सींचें जैसे रोज पौधे को सींचते  हैं। 

 राशि फलादेश कुंभ
 प्यार मैं असमंजसता का समय है  भावनाओं को नियंत्रित करें  प्रतिक्रिया देने से बचें  सही समय का इन्तजार करें जो की निकट ही है अपने ईष्ट का ध्यान करें। 

राशि फलादेश मीन
मुश्किल ये है की आप चाहते  कुछ हैं, होता  कुछ है. ज्यादा  सावधान होकर चलें. प्रेम  मैं सहन करना सीखें तो सब ठीक होने वाला है. प्रभु का ध्यान निरंतर करें


LOVE MARRIAGE के सरल उपाय CLICK;http://premvivahkesaralupay.blogspot.in/

सरकारी जॉब पाने का अचूक उपाय, clickhttp://sarkarijobpanekeupay.blogspot.in/


for new great new jobs click; http://govtrectt.blogspot.in/

NEW JOBS IN HINDI CLICK; http://nayarojgarsamachar.blogspot.in/

13 APRIL 2017 LOVE राशिफल,

13 APRIL 2017 LOVE   राशिफल,  राशि फलादेश मेष  प्रेम  की आकांक्षा पूर्ण होगी। ईश्वर का धन्यवाद् करना न भूलें. , आपके केस में भगवान् की क...