13 मार्च 2017 LOVE राशिफल,
HAPPY HOLI TO ALL OF YOU ...
8 जनवरी 2017 LOVE राशिफल,
राशि फलादेश मेष
प्रेम प्रसंग उपस्थित होंगे। प्रेम सम्बन्ध मनोनुकूल लाभ देंगे। स्वभाव में शांति रखें, आत्मविश्वास बढ़ेगा।
राशि फलादेश वृष
मन मुटाव दूर करें अधिक दिन तक गुस्सा प्रेम को बीमार कर देता है खुश रहिये खुश रखिये इसी से प्रेम बढ़ता है
राशि फलादेश मिथुन
प्रेम के मामलों में दूरियां कम होंगी. विश्वास बढ़ेगा। स्वभाव में शांति रखें। परस्पर विवाद सुलझेंगे।
राशि फलादेश कर्क
प्रेम में उत्साहवर्धक समाचार आएंगे। सोच-विचार के बाद फैसला लें समय अच्छा चल रहा है।
राशि फलादेश सिंह
प्रेम के आनन्द में वृद्धि होगी। साथी की गलती न निकालें। किस्मत आपकी सहयोगात्मक रहेगी।
राशि फलादेश कन्या
प्रेम के अवसरों का लाभ लेने के योग बन रहें हैं। आगे बढिए जीवन आपकी तरफ खुशियां बिखेर रहा है.
समय तो बड़ा अच्छा चल रहा है दिल से जुड़े काम बनेंगे मान सम्मान का योग भी बन रहा है प्रेम सुख प्राप्त होने का योग भी है
राशि फलादेश वृश्चिक
प्रेम संबंधों के लिए प्रयास करें लेकिन ध्यान रहे सफलता तभी मिलेगी यदि आपका प्रेम सच्चा है स्वभाव में शांति रखें।
राशि फलादेश धनु
प्रेम सम्बन्ध या दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जिसका सीधा असर आपके काम काज पर पड़ेगा, सफलता का योग है.
राशि फलादेश मकर
प्रेम, प्यार से जुड़े मसले हल होने के करीब हैं हिम्मत से आगे बढ़ें. कोई मुश्किल आये तो विचार करके आगे बढ़ें समय आपके साथ है।
प्रेम सम्न्धों में निकटता बढ़ेग़ी। आपका प्रभावशाली व्यक्तित्व निकटता में मुख्य भूमिका अपनाएगा प्रसन्ता मिलेगी।
राशि फलादेश मीन
ध्यान रहे कि किसी के दिल को चोट न पहुंचे वर्ना गुस्से में कही गयी बात से सम्बन्ध टूट सकता है सावधानी से चलें तो प्रतिफल मिलेगा।
 
