LOVE राशिफल जानने के लिए पहले अपनी राशि को जाने , इसके लिए नीचे राशियों के क्रम में , अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि को चुने, फिर नीचे दिए LOVE राशि फल को पढ़ें.

.

.

Monday, 13 March 2017

14 मार्च 2017 LOVE राशिफल,

25 जनवरी  2017 LOVE   राशिफल, 
राशि फलादेश मेष
प्रेम के मामलों में सम्बन्ध अच्छा  चलेगा। प्रेम  की आकांक्षा पूर्ण होगी।  लेकिन एक बात याद रखें, इस सुख को परमानेंट बनाना चाहते हैं तो मन को साफ़ रखिये , हमेशा भगवान को याद रखिये .

राशि फलादेश वृष
 समय ठीक हो रहा है. प्रेम का वसंत खिलने वाला है  धीरज न खोएं। समय का सदुपयोग करते रहें। प्रेम  के प्रयास सफल होंगे।  प्रेम प्रसंग  के योग बनने से लाभ की आशा । खुश रहें 

राशि फलादेश मिथुन
समय अच्छा चल रहा है   मन प्रसन्न रहेगा।  शुभ एवं दिल से जुड़े  समाचार प्राप्त हो सकते हैं.ईश्वर का आभार व्यक्त करें , जिनकी कृपा है आप पर.  साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की आपकी बोल चाल का किसी पर बुरा प्रभाव न पड़े 

राशि फलादेश कर्क
बहुत समय बाद, प्रेम के मामलों  में भगवान् की कृपा आपको पग पग पर चाहिए, इसलिये  उन्हें याद करते रहें। भावुकता आप पर हावी न हो, ध्यान रखें 

राशि फलादेश सिंह
वैसे तो प्रेम प्यार के लिए समय अच्छा है  किन्तु केवल अपने पर ही भरोसा करना ठीक नहीं, किसी की सलाह लेकर भी चलिए  प्रेम में  सफलता के लिए लिए, किसी गरीब जरूरत मंद  को भोजन का  दान करें। व्यावहारिक होकर चलें.

राशि फलादेश कन्या
 आप सबको दिखाते हैं कि आपका स्वभाव गंभीर है,तो  गंभीर बन जाइये,   गंभीरता से सोच लें कि  आगे क्या करना  है, ;सलाह ;यदि मन का चैन , और प्रेम दोनों चाहते हैं तो थोड़ी देर किसी मंदिर में  बैठें, रास्ता मिलेगा।

राशि फलादेश तुला
मुश्किल ये है, कि आप जो चाहते हो, उसे नहीं भी चाहते, जो प्रेम आप पाना चाहते हो, क्या आप उसके लिए तैयार हो.सलाह; मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर  जाकर बैठें। रस्ते मिलेंगें। 

राशि फलादेश वृश्चिक
हालाँकि आपको खुद भी नहीं विश्वास कि आपका प्रेम सच्चा  है, लेकिन सचमुच यदि आपका प्रेम सच्चा है, तो डटे  रहिये, यही प्रेम चाहे जो अब आपको कितना भी तकलीफ दे रहा है, आने वाले समय में , इसी से आपको सुख मिलने वाला है .

राशि फलादेश धनु
आपका  मन जानता है कि  सच क्या है,  प्रेम करिये तो आगे बढिए, प्रेम के लिए समय अच्छा बनांने के लिए आप अपने प्रेमी के साथ मंदिर जाएँ, थोड़ी देर भगवान् का आशीर्वाद लें. उनके बिना आपकी गाडी चलने वाली नहीँ। 

राशि फलादेश मकर
प्रेम प्यार के लिए समय अच्छा है  किन्तु जो भी है. चिंता न करें, समय धीरे धीरे ठीक हो जायेगा। किसी का दिल न दुखाएं. क्रोध से अपने को दूर रखें। पौधों को पानी दिया करें। 

राशि फलादेश कुंभ
आप जो चाहते हैं , वही हो रहा है. प्रेम सम्बन्ध या दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जिसका सीधा असर आपके काम काज पर पड़ेगा, सफलता का योग है.सुख हमेशा चाहते हैं तो माता पिता का सम्मान करें, क्योंकि ये सब उनके आशीर्वाद का ही फल है,, 

राशि फलादेश मीन
प्रेम सुख के लिए  प्रेम सम्बन्ध निभाने का संकल्प करें तो प्रेम  सूंदर हो जायेगा ,  मजबूत बने ,जो कहा है उसे कर के दिखाएँ। मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर  जाकर बैठें। ये आप निरंतर करें तो ज्यादा अच्छा होगा .


नौकरी पाने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के  EASY TIPS का आज का TIP है http://naukriastrotips.blogspot.in/2017/01/astro-tips-1.html

सरकारी जॉब पाने का अचूक उपाय, clickhttp://sarkarijobpanekeupay.blogspot.in/

for new great new jobs click; http://govtrectt.blogspot.in/

NEW JOBS IN HINDI CLICK; http://nayarojgarsamachar.blogspot.in/


13 APRIL 2017 LOVE राशिफल,

13 APRIL 2017 LOVE   राशिफल,  राशि फलादेश मेष  प्रेम  की आकांक्षा पूर्ण होगी। ईश्वर का धन्यवाद् करना न भूलें. , आपके केस में भगवान् की क...