LOVE राशिफल जानने के लिए पहले अपनी राशि को जाने , इसके लिए नीचे राशियों के क्रम में , अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि को चुने, फिर नीचे दिए LOVE राशि फल को पढ़ें.

.

.

Thursday, 2 March 2017

3 मार्च 2017 LOVE राशिफल,

3 मार्च  2017 LOVE   राशिफल, 
 हरी ॐ 

राशि फलादेश मेष
यद्यपि आपका प्रेम अधिक गहरा  है, किन्तु ये न भूलें कि आपके प्रेमी साथी का प्रेम का लेवल आपके लेवल से भिन्न है, इसको समझें ,आपने सुना  नहीं, प्यार कोई खेल नहीं, कोई आवाज नहीं, एक ख़ामोशी है, सुनती है, कहा करती है, प्रेमी साथी की भावनाओं को समझें,प्यार के मामलों  में  सावधानी बरतें , अपनी सीमा का अतिक्रमण ना करें  प्रेमी को पूरा सम्मान दें  उसकी इच्छा का सम्मान करें ,समर्पित भाव से आगे बढ़ें तभी प्रेम में सफल हो सकते हैं। 

राशि फलादेश वृष
देखिये सब्र का फल मीठा होता है प्रेम के संबंध प्रगाढ़ होंगे। मन की इच्छा पूरी हीने का योग है  कामनाएं पूरी हो रही है  अच्छा समय आया है  प्रेमी के साथ दिन बिताएं। केवल ध्यान रहे कि क्रोध न करें। आपका क्रोध जिन चीजों को लेकर है, वो समय के साथ ठीक होंगी, उन चीजों, को अपने ऊपर न हावी होने दें 

राशि फलादेश मिथुन
यद्यपि आपका प्रेम सच्चा है   प्रेमी का सम्मान करें  उसे परेशांन  ना करें। भगवान् से प्राथना करते रहें कि  आपका मन शांत करे.

राशि फलादेश कर्क
भावुकता को एक तरफ रख  कर यदि आप ये जान लें की आप जो कर रहे हैं वो ठीक है तभी आप प्रेम में  सफलता प्राप्त कर  सकते हैं  मन को शुद्ध करके , समर्पित भाव से आगे बढ़ें , नहीं  तो नुक्सान भी हो सकता है 

राशि फलादेश सिंह
प्रेम में  लाभ के संजोग बन रहे हैं किंतु पवित्रता का साथ ना छोड़ें, अन्यथा बाद में  पछताना पडेगा। मन शांत है।  काफी दिनों बाद अच्छा समय आया है  प्रेमी के साथ दिन बिताएं। इस समय में।  ध्यान से चलें, ताकि आपके मन की स्थिति पहले जैसी न हो जाये। 

राशि फलादेश कन्या
हालाँकि, प्रेम में  फैसला लेने में आप ही आनाकानी करते रहें हैं,  मन की बात जुबान पर लाईये , लेकिन मन शुद्ध हो, तभी कहें, तभी प्रेम में सफल हो सकते हैं। 

राशि फलादेश तुला
 प्रेम की वास्तिविकता का पता लगाना आपके  लिए आसान नहीं है, दुनियावी मामलों, में आप होशियार हैं, लेकिन  प्रेम के मामले मैं भोलापन है. वहम से बाहर निकलें. जिसे चाहते हैं , उसके दिल में  भी आपके लिए कुछ है  इसका पता कर लें।  प्रेमी का सम्मान करें ।

राशि फलादेश वृश्चिक
यदि आप अपने स्वभाव को ठीक कर लें तो चीजें आसान हो सकती हैं. किसी महत्वपूर्ण सहयोगी  की सहायता से प्रेम की कहानी आगे बढ सकती है , क्योकि आप शंका कर रहे  हैं कि  कहीं ये न हो जाये , कहीं वो न हो जाये.  

राशि फलादेश धनु
यद्पी आपकी चिंताएं स्वाभाविक हैं, कुछ हद तक ठीक भी हैं,लेकिन फैसला तो करना ही है. इस समय प्रेम के अच्छे अवसर सामने  होंगे। मगर जल्दबाजी में कोई काम न करें। सोच समझ कर , उपयुक्त शब्दों को चुन कर , अपने मन की बात कहें , संकोच न करें। फिर  अवसर नहीं मिलेगा। 

राशि फलादेश मकर
प्रेम में समय मिश्रित सा है , जहाँ सकूँ है, कि  मन शांत है, वहीँ इस शांति के पीछे उदासीनता छिपी है, अगर आप प्रेम करेंगे आपको प्रेम मिलेगा , यदि उदासीन रहेंगे तो सामने से भी उदासीनता मिलेगी।

राशि फलादेश कुंभ
आपका एक मन कहता है  क़ि और भी गम हैं  ज़माने में मोहब्बत के सिवा , दूसरा मन कहता क़ि , छोडो सब कुछ एन्जॉय कर लें , बेशक समय आपका साथ दे रहा है  इसका लाभ लें,  प्रेमी को अपने मन की बात बताएं , उसकी बात सुने  ताकि आगे बढ़ा  जा सके.

राशि फलादेश मीन
हालाँकि आप सदा अपने कोमल मन से अपनी बात को कहना चाहते हैं, लेकिन, बातों बातों, कोमलता समाप्त हो जाती है, कठोरता आ जाती है, ऐसा कैसे चलेगा सावधानी से चलने का समय है  कोई छोटी सी भूल आपके प्रेम मय जीवन में दरार पैदा कर सकती है  सावधान रहें।

LOVE MARRIAGE के सरल उपाय---click;https://premvivahkesaralupay.blogspot.in/


13 APRIL 2017 LOVE राशिफल,

13 APRIL 2017 LOVE   राशिफल,  राशि फलादेश मेष  प्रेम  की आकांक्षा पूर्ण होगी। ईश्वर का धन्यवाद् करना न भूलें. , आपके केस में भगवान् की क...