24  मार्च  2017 LOVE   राशिफल, 
राशि फलादेश मेष
आप जानते ही हैँ कि आप अत्यंत भावुक हैँ , बेशक भावुकता वरदान होती है भावुक लोगों में हृदय की मात्रा अधिक होती है भावुक लोग हृदय को ज्यादा छूते हैं, लेकिन भावुकता और अति भावुकता का फर्क अभी आपको सीखना है, इसलिए आज के लिए आपको सलाह कि अपनी जुबान पर काबू रखें, वर्ना प्रेम सम्भन्धों में दरार पड़ सकती है विचारपूर्वक निर्णय ले. संयम रखें।
राशि फलादेश वृष
ये आप की आदत है कि आप निर्मल भाव से कोशिशें करते हैं, हालाँकि आपकी कोशिशें कामयाब होने में थोड़ा समय लेती हैं, लेकिन वो कामयाब होती जरूर हैं, आज भी ऐसा ही दिन है, जिसमें आपको अपनी मेह्नत का फल मिलने वाला है, अर्थात प्रेम के अवसरों का लाभ लेने के योग बन रहें हैं। आगे बढिए जीवन आपकी तरफ खुशियां बिखेर रहा है.
राशि फलादेश मिथुन
समय तो बड़ा अच्छा चल रहा है किन्तु जैसा कि आपका स्वाभाव है, आप बड़ी जल्दी निराश हो जाते हैं, संयम खो देते हैं, जिससे आपको मुश्किल होती है, आपको सलाह है कि प्रेम में सावधानी की भी जरूरत है क्योंकि दिल से जुड़े काम बन रहे हैँ मान सम्मान का योग भी बन रहा है प्रेम सुख प्राप्त होने का योग भी है , खुश रहिये.
राशि फलादेश कर्क
दिल अपना और प्रीत परायी, किसने है ये रीत बनायीं, ये पंक्तियां आप पर लागू होती हैं, अर्थात प्रेम करूँ ना करूँ यही सोचते रहे तो कैसे चलेगा मन से पूछिए यदि प्रेम सच्चा है तो फैसला कीजिये वर्ना बाद में पछताना पड़ेगा।समय को न गवाएं।
राशि फलादेश सिंह
समय उपयुक्त है लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि आप संयम को छोड़ दें, आप प्रेम को ईश्वर मानते हैं, उसी भावना का निर्वाह कीजिये, पवित्रता से प्रेम के प्रयास सफल भी हो सकते है प्रसन्न रहें ।प्रेम सम्बन्ध मजबूत होने का योग है .
राशि फलादेश कन्या
मन तो एक है, फिर दो तरह से क्यों सोचते रहते हैं, ऐसे तो निर्णय नहीं ले पाएंगे, हमेशा ये न सोचें कि क्या करूँ , क्या ना करूँ , अपने मन को टटोलिये, यदि उसमें सचाई है तो प्रेम को व्यक्त करें , चाहे परिणाम कुछ भी , वर्ना दिल दुखता रहेगा। सफलता आपको मिल सकती है प्रयास करें।
राशि फलादेश तुला
मन को काबू करें , विचारों की भरमार है, जिससे आप सफल होने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, कोई भी आदमी सुपरमैन नहीं हो सकता, सब कोई सब कुछ नहीं कर सकता , जो आप कर सकते हैं, उसी पर अपने निर्णय का फोकस करें छोटी मोटी मुश्किलों से परेशान ना हों समय आपका का साथ देगा ,
राशि फलादेश वृश्चिक
आप जानते ही हैं, कि समय ने आपको कितना रुलाया है, लेकिन आपने भी हिम्मत नहीं छोड़ी, इसलिए भगवान् आपसे खुश है, इसलिए ही प्रेम, प्यार से जुड़े मसले हल होने के करीब हैं हिम्मत से आगे बढ़ें. कोई मुश्किल आये तो सोच विचार करके आगे बढ़ें समय आपके साथ है।
राशि फलादेश धनु
हालांकि प्यार तो है, किन्तु इधर उधर की बातें करके आप अपने प्यार को संभाल नहीं पा रहे हैं. जिससे मन अस्थिर है यदि आप मन को शांत करें। तो आप देखेंगे क़ि बहुत दिनों बाद प्यार में आपकी ऐसी जीत होने वाली है, जो आपने सोची भी नहीं होगी.. शुभकामनायें.
राशि फलादेश मकर
आपका मन बच्चे की तरह निर्मल है, लेकिन इससे आपके अपने आप को संभल नहीं पा रहे, थोड़ा मजबूत बनिये तो देखेंगे क़ि प्रेम कितना सुन्दर है, प्रेमी को माफ़ करिये , मन मुटाव दूर करें अधिक दिन तक गुस्सा प्रेम को बीमार कर देता है खुश रहिये खुश रखिये इसी से प्रेम बढ़ता है
राशि फलादेश कुंभ
आप हमेशा यही सोचते हैं,कि जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है, ये एक सकारात्मक सोच है, इसका आपको फल मिल रहा है, आज प्रेम सम्बन्ध या दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जिसका सीधा असर आपके काम काज पर पड़ेगा, सफलता का योग है.
राशि फलादेश मीन
यदि प्रेम में आजकल गलतफहमी चल रही है तो इस समय वो गलत फहमी दूर करने की लिए दो कदम आगे बढ़ें, रिश्ते को संभाले, आप ज्यादा मजबूत है, आप यदि गुस्सा छोड़ दें, तो सब कुछ ठीक हो सकता है, प्रयास करिये तो प्यार परवान चढेगा सुखद क्षण आएंगे
राशि फलादेश मेष
आप जानते ही हैँ कि आप अत्यंत भावुक हैँ , बेशक भावुकता वरदान होती है भावुक लोगों में हृदय की मात्रा अधिक होती है भावुक लोग हृदय को ज्यादा छूते हैं, लेकिन भावुकता और अति भावुकता का फर्क अभी आपको सीखना है, इसलिए आज के लिए आपको सलाह कि अपनी जुबान पर काबू रखें, वर्ना प्रेम सम्भन्धों में दरार पड़ सकती है विचारपूर्वक निर्णय ले. संयम रखें।
राशि फलादेश वृष
ये आप की आदत है कि आप निर्मल भाव से कोशिशें करते हैं, हालाँकि आपकी कोशिशें कामयाब होने में थोड़ा समय लेती हैं, लेकिन वो कामयाब होती जरूर हैं, आज भी ऐसा ही दिन है, जिसमें आपको अपनी मेह्नत का फल मिलने वाला है, अर्थात प्रेम के अवसरों का लाभ लेने के योग बन रहें हैं। आगे बढिए जीवन आपकी तरफ खुशियां बिखेर रहा है.
राशि फलादेश मिथुन
समय तो बड़ा अच्छा चल रहा है किन्तु जैसा कि आपका स्वाभाव है, आप बड़ी जल्दी निराश हो जाते हैं, संयम खो देते हैं, जिससे आपको मुश्किल होती है, आपको सलाह है कि प्रेम में सावधानी की भी जरूरत है क्योंकि दिल से जुड़े काम बन रहे हैँ मान सम्मान का योग भी बन रहा है प्रेम सुख प्राप्त होने का योग भी है , खुश रहिये.
राशि फलादेश कर्क
दिल अपना और प्रीत परायी, किसने है ये रीत बनायीं, ये पंक्तियां आप पर लागू होती हैं, अर्थात प्रेम करूँ ना करूँ यही सोचते रहे तो कैसे चलेगा मन से पूछिए यदि प्रेम सच्चा है तो फैसला कीजिये वर्ना बाद में पछताना पड़ेगा।समय को न गवाएं।
राशि फलादेश सिंह
समय उपयुक्त है लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि आप संयम को छोड़ दें, आप प्रेम को ईश्वर मानते हैं, उसी भावना का निर्वाह कीजिये, पवित्रता से प्रेम के प्रयास सफल भी हो सकते है प्रसन्न रहें ।प्रेम सम्बन्ध मजबूत होने का योग है .
राशि फलादेश कन्या
मन तो एक है, फिर दो तरह से क्यों सोचते रहते हैं, ऐसे तो निर्णय नहीं ले पाएंगे, हमेशा ये न सोचें कि क्या करूँ , क्या ना करूँ , अपने मन को टटोलिये, यदि उसमें सचाई है तो प्रेम को व्यक्त करें , चाहे परिणाम कुछ भी , वर्ना दिल दुखता रहेगा। सफलता आपको मिल सकती है प्रयास करें।
राशि फलादेश तुला
मन को काबू करें , विचारों की भरमार है, जिससे आप सफल होने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, कोई भी आदमी सुपरमैन नहीं हो सकता, सब कोई सब कुछ नहीं कर सकता , जो आप कर सकते हैं, उसी पर अपने निर्णय का फोकस करें छोटी मोटी मुश्किलों से परेशान ना हों समय आपका का साथ देगा ,
राशि फलादेश वृश्चिक
आप जानते ही हैं, कि समय ने आपको कितना रुलाया है, लेकिन आपने भी हिम्मत नहीं छोड़ी, इसलिए भगवान् आपसे खुश है, इसलिए ही प्रेम, प्यार से जुड़े मसले हल होने के करीब हैं हिम्मत से आगे बढ़ें. कोई मुश्किल आये तो सोच विचार करके आगे बढ़ें समय आपके साथ है।
राशि फलादेश धनु
हालांकि प्यार तो है, किन्तु इधर उधर की बातें करके आप अपने प्यार को संभाल नहीं पा रहे हैं. जिससे मन अस्थिर है यदि आप मन को शांत करें। तो आप देखेंगे क़ि बहुत दिनों बाद प्यार में आपकी ऐसी जीत होने वाली है, जो आपने सोची भी नहीं होगी.. शुभकामनायें.
राशि फलादेश मकर
आपका मन बच्चे की तरह निर्मल है, लेकिन इससे आपके अपने आप को संभल नहीं पा रहे, थोड़ा मजबूत बनिये तो देखेंगे क़ि प्रेम कितना सुन्दर है, प्रेमी को माफ़ करिये , मन मुटाव दूर करें अधिक दिन तक गुस्सा प्रेम को बीमार कर देता है खुश रहिये खुश रखिये इसी से प्रेम बढ़ता है
राशि फलादेश कुंभ
आप हमेशा यही सोचते हैं,कि जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है, ये एक सकारात्मक सोच है, इसका आपको फल मिल रहा है, आज प्रेम सम्बन्ध या दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जिसका सीधा असर आपके काम काज पर पड़ेगा, सफलता का योग है.
राशि फलादेश मीन
यदि प्रेम में आजकल गलतफहमी चल रही है तो इस समय वो गलत फहमी दूर करने की लिए दो कदम आगे बढ़ें, रिश्ते को संभाले, आप ज्यादा मजबूत है, आप यदि गुस्सा छोड़ दें, तो सब कुछ ठीक हो सकता है, प्रयास करिये तो प्यार परवान चढेगा सुखद क्षण आएंगे
 
